ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

85% से अधिक अंक लाने वाले गढ़वाली विद्यार्थियों को सम्मानित करेगी गढ़वाल सभा जीरकपुर

जीरकपुर, 14 मई (ट्रिन्यू) गढ़वाली समाज से जुड़े ट्राइसिटी (चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला) में रहने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने के लिए गढ़वाल सभा (रजि.) जीरकपुर, बलटाना और ढकोली द्वारा एक विशेष पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जा रहा...
Advertisement

जीरकपुर, 14 मई (ट्रिन्यू)

गढ़वाली समाज से जुड़े ट्राइसिटी (चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला) में रहने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने के लिए गढ़वाल सभा (रजि.) जीरकपुर, बलटाना और ढकोली द्वारा एक विशेष पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जा रहा है। यह समारोह उन विद्यार्थियों को समर्पित होगा जिन्होंने शैक्षणिक सत्र 2024-25 में 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में 85 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं।

Advertisement

सभा के पदाधिकारियों ने बताया कि पिछले वर्ष की तरह इस बार भी समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह आयोजन किया जा रहा है। आयोजन की तिथि और स्थान की जानकारी शीघ्र ही घोषित की जाएगी।

दस्तावेज़ जमा करने की प्रक्रिया

ट्राइसिटी में निवास करने वाले गढ़वाली छात्र-छात्राएं जो उपरोक्त मानदंडों को पूरा करते हैं, वे अपने अंक पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो और आधार कार्ड की प्रतियां ईमेल के माध्यम से या सभा के कार्यालय में जमा करा सकते हैं।

Advertisement