पंचकूला, 16 सितंबर (हप्र)
पंचकूला की जिला अदालत में शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच गैंगस्टर भूपी राणा को पेश किया गया, जहां से पुलिस को उसका 4 दिन का रिमांड मिला है।
जानकारी के मुताबिक, पंचकूला पुलिस गैंगस्टर भूपी राणा को पंजाब के नाभा जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है। पंचकूला पुलिस ने 12 सितंबर को उसके एक गुर्गे को 7 अवैध पिस्तौल और 72 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया था। उससे पूछताछ के दौरान गैंगस्टर भूपी राणा का नाम सामने आया था। गैंगस्टर भूपी राणा मोहाली जिले के हंडेसरा का रहने वाला है। चंडीगढ़ मोहाली और पंचकूला में उसका नेटवर्क है। यहां पर उसके गुर्गे सक्रिय हैं।