चंडीगढ़/पंचकूला, 21 जनवरी (नस)
शहर की पांच छोटी मार्केटों में दुकानें बंद करने के समय में प्रशासन द्वारा बदलाव ना किए जाने से नाराज दुकानदारों ने आज फिर से रोष प्रकट किया। दुकानदारों ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने भी प्रशासक व सलाहकार से बात करने के बाद आश्वासन दिया था कि दुकानों के बन्द करने के समय में बढ़ोतरी की जाएगी। उन्होंने कहा कि जब पूरे शहर की बाकी सभी मार्केटें रात 10 बजे तक खुलती हैं तो केवल इन 5 मार्केटों को 5 बजे बंद करने का कोई औचित्य नजर नहीं आता।
आज उद्योग व्यापार मंडल चंडीगढ़ के अध्यक्ष कैलाश चंद जैन के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें युवीएम के नरेश कुमार जैन, अशोक कपिला, सुशील कुमार, विजय चौधरी के अलावा पटेल मार्केट सेक्टर 15 के प्रधान संजीव कुमार, पालिका मार्केट सेक्टर 19 के प्रधान नरेश जैन, सदर बाजार सेक्टर 19 के प्रधान नरेंद्र सिंह ने हिस्सा लिया।