
पंचकूला में शनिवार को शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता के साथ विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता। -हप्र
पंचकूला, 18 मार्च (हप्र)
हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता की अध्यक्षता में सेक्टर 1 स्थित लोक निमार्ण विभाग के विश्रामगृह में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कमल गुप्ता ने शहरी स्थानीय निकाय द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की व अधिकारियों को तेजी से कार्य करने व लंबित कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, पंचकूला नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल और नगर परिषद कालका के अध्यक्ष कृष्ण लाल लांबा भी उपस्थित थे।
शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने प्रॉपर्टी आईडी, प्रॉपर्टी टैक्स रिकवरी, वित्तीय स्थिति, स्वामित्व योजना, कॉलोनी रेगुलराइजेशन, नगर दर्शन पोर्टल तथा साफ सिटी-सेफ सिटी परियोजना की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि पंचकूला व कालका जिला के स्थानीय निकायों के पास 268 करोड़ रुपए का फंड है, जिसका उपयोग जनता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए किया जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि बेहतर एवं सुंदर सड़कों का विकास, पार्कों का सौंदर्यकरण, श्मशानघाटों का विकास, चौक-चौराहों का सौंदर्यकरण आदि कार्य किए जाएं। इसमें सड़कों पर तिरंगा लाइटें, डिवाइडर व ग्रिल का सुधार एवं पेंट, पौधे लगाने, ड्रेनेज सिस्टम दुरुस्त करने तथा चौक-चौराहों पर फव्वारे आदि कार्य शामिल किये जायें। इसके साथ ही पार्कों में घास, पौधे, रंगीन लाइटें, ट्रैक, चारदीवारी, जिम आदि की बेहतर सुविधाएं विकसित की जायें।
उन्होंने अधिकारियों को इन्वैस्ट एंड अर्न का मंत्र दिया। प्रॉपर्टी आईडी डाटा सुधार कार्य के बारे में डा. गुप्ता ने कहा कि रोजाना आने वाले आवेदनों को तुरंत निपटाएं। उन्होंने प्रॉपर्टी टैक्स डाटा सुधार कार्य पर संतोष जाहिर किया।
उन्होंने अधिक से अधिक प्रॉपर्टी टैक्स रिकवरी के निर्देश दिये। गुप्ता ने कहा कि कॉलोनी रेगुलराइजेशन के बारे में दोनों निकायों के अधिकारी उनके क्षेत्रों से संबंधित कॉलोनियों की प्रक्रिया पूर्ण कर मुख्यालय भिजवाएं, ताकि नोटिफिकेशन जारी किया जा सके।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें