मोहाली, 21 अप्रैल (निस)
मोहाली पुलिस ने लोगों को विदेश भेजने के नाम पर ठगी मारने के रूप में जिले में 5 थानों के अधीन पड़ते ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। एसएसपी मोहाली सतिंदर सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि पिछले दिनों दौरान भोले भाले नौजवानों को नौकरी लगाने का झांसा देकर पैसे की ठगी मारने के कई मामले सामने आए थे। इस सबंधी मोहाली जिले के थाना फेज-1, थाना मटौर, थाना सिटी खरड़, थाना हंडेसरा व थाना ढकौली में अलग-अलग आरोपितों के खिलाफ 5 मामले दर्ज किए हैं।
उन्होंने बताया कि नौकरी का झांसा देकर ठगी मारने सबंधी 33 शिकायतें आई थी। इसके अलावा नौकरी का झांसा देकर ऑनलाइन ठगी मारने से सबंधी भी एंटी साइबर क्राईम सैल मोहाली में 33 शिकायतें प्राप्त हुई थीं । इन शिकायतों की जांच पूरी होने के बाद जिन भी व्यक्तियों का दोष सामने आया उनके खिलाफ मामले दर्ज करके सख्त कार्रवाई की गई है।