मोहाली, 17 जनवरी (निस)
सोहाना थाना पुलिस ने मोहाली के गांव मौली में 3 मरले की एक बिल्डिंग का सौदा करने के बाद शिकायतकर्ता से 35 लाख रुपए एडवांस लेकर रजिस्टरी न करवाने के आरोप में 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
जांच अधिकारी केवल कुमार ने बताया कि आरोपियो की पहचान रन सिंह निवासी नंद कालोनी फराकपुर यमुनानगर, मनमोहन सिंह गांव खुड्डा अलीशेर, मानिक व नौसाद निवासी गांव रायपुररानी पंचकूला के रूप में हुई है। जांच अधिकारी अनुसार यह मामला यमुनानगर के रहने वाले श्याम कुमार की शिकायत पर दर्ज किया गया है। फिलहाल सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश में उनके ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।