चार युवक नशे की हालत में काबू, सभी का डोप टेस्ट पॉजिटिव
मोहाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई
Advertisement
जिले में नशे के सेवन पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने अलग-अलग इलाकों से नशे की हालत में मिले चार युवकों को काबू किया। सभी का डोप टेस्ट पॉजिटिव आया और चारों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 27 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
फेज-6 शूटिंग रेंज के पास गश्त के दौरान दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। टीम ने पीछा कर दोनों को पकड़ लिया। उनकी पहचान हिमांशु कुमार निवासी सेक्टर 39सी चंडीगढ़ (वर्तमान निवासी बहलोलपुर) और ईशू मित्तल निवासी जुझार नगर बहलोलपुर के रूप में हुई। तलाशी में कुछ बरामद नहीं हुआ, लेकिन सिविल अस्पताल फेज-6 में दोनों का डोप टेस्ट पॉजिटिव आया।
Advertisement
दूसरे मामले में फेज-1 में मंदिर के पास संदिग्ध हालत में बैठे लाघव मेहरा निवासी फेज-1 को पकड़ा गया। तलाशी के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका डोप टेस्ट भी पॉजिटिव निकला।
तीसरे मामले में फेज-8बी इंडस्ट्रियल एरिया में विनय कुमार निवासी अंबाला (वर्तमान निवासी लुधियाना) को पकड़ा गया। तलाशी में कुछ नहीं मिला, लेकिन उसका डोप टेस्ट भी पॉजिटिव आया। पुलिस ने सभी के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Advertisement
