मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रायपुर रानी में 3 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास

रायपुर रानी में ग्रामीण सड़कों को मजबूत बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए विधायक शक्ति रानी शर्मा ने लगभग तीन करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली कई महत्वपूर्ण लिंक रोड परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं...
Advertisement

Advertisement

रायपुर रानी में ग्रामीण सड़कों को मजबूत बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए विधायक शक्ति रानी शर्मा ने लगभग तीन करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली कई महत्वपूर्ण लिंक रोड परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में टाबर- सरकपुर लिंक रोड के सुदृढ़ीकरण पर 64.07 लाख रुपये, टिब्बी माजरा को जोड़ने वाले लिंक रोड पर 31.55 लाख रुपये, समलासन देवी मंदिर मार्ग के पुनर्निर्माण पर 47.64 लाख रुपये तथा रायपुर रानी- त्रिलोकपुर से मानकटबरा लिंक रोड के उन्नयन हेतु 1.24 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इसके अलावा काजमपुर- जयंतीपुर लिंक रोड सुधार पर 13.73 लाख रुपये व्यय किए जाएंगे। विधायक ने कहा कि ग्रामीण विकास सरकार की प्राथमिकता है। इस अवसर पर भाजपा नेता वीरेंद्र सिंह भाऊ, ब्लॉक अध्यक्ष सतवीर राणा, मंडल अध्यक्ष रोहित सैनी, अनिल शर्मा,सरपंच बलजीत सैनी, मंडी अध्यक्ष पंचराम सैनी, सतीश सैनी, कमल अग्रवाल, शुभम सैनी, देवेंद्र वालिया, मुख्तियार सिंह, जय रतन शर्मा, मदन धीमान, मुकेश चौहान, रामकुमार, अमन कुमार, ताराचंद, शक्ति राणा, पिंकी शर्मा, माया देवी उपस्थित रहे।

 

 

 

Advertisement
Show comments