चंडीगढ़/पंचकूला, 10 सितंबर (नस)
5 लाख रुपए रिश्वत के मामले में जेल में बंद मनीमाजरा की पूर्व थाना एसएचओ जसविंदर कौर द्वारा बृहस्पतिवार को सीबीआई की विशेष अदालत में जमानत अर्जी दायर की गई। अदालत ने सीबीआई को अर्जी पर नोटिस जारी करते हुए 14 सितंबर को जवाब दायर करने को कहा है। पूर्व एसएचओ ने अर्जी में दलील दी कि उसे रिश्वत के केस में षडयंत्र के तहत फंसाया गया था। इस मामले से उसका कुछ लेना-देना नहीं है।
गौरतलब यह है कि 26 जून को मनीमाजरा के निवासी गुरदीप सिंह ने सीबीआई को शिकायत देकर बताया कि बीती 10 जून को थाना मनीमाजरा की एसएचओ जसविंदर कौर ने उसे उसे फोन करके कहा कि रणधीर सिंह नाम के व्यक्ति की पत्नी को सरकारी नौकरी दिलवाने की एवज में उसके खिलाफ 27 लाख रुपए लेने सम्बन्धित शिकायत आई है। गुरदीप सिंह ने सीबीआई को बताया कि इस मामलो में इंस्पेक्टर जसविन्दर कौर ने उस पर केस दर्ज न करके उससे 5 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थीं । जब वह दूसरी किश्त 29 जून की रात को देने के लिए पहुंचा तो सीबीआई ने ट्रैप लगा कर भगवान सिंह को गिरफ़्तार कर लिया था। सीबीआई द्वारा मामले में इंस्पेक्टर जसविंदर सिंह और भगवान सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया था।