पूर्व सांसद खेर ने कहा- बढ़ाए जाएं डीसी रेट्स
मनीमाजरा (चंडीगढ़) (हप्र) : पूर्व सांसद किरण खेर ने यूटी प्रशासन से 1 अप्रैल 2025 से डीसी रेट्स बढ़ाने का अनुरोध किया है। चंडीगढ़ के मुख्य सचिव राजीव वर्मा को लिखे पत्र में उन्होंने उल्लेख किया है कि हाल ही में कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों ने उनसे संपर्क किया है, जिन्होंने स्थापित प्रथा को ध्यान में रखते हुए इन रेट्स में समय पर संशोधन की आवश्यकता पर चिंता व्यक्त की है। स्थापित प्रथा यह है कि डीसी रेट्स की समीक्षा की जाती है और 1 अप्रैल से प्रभावी रूप से हर साल वृद्धि की जाती है। कर्मचारियों ने आशंका व्यक्त की है कि इस प्रथा में किसी भी तरह की देरी से अनावश्यक कठिनाई हो सकती है, खासकर जीवन की बढ़ती लागत और मुद्रास्फीति के दबाव को देखते हुए। उन्होंने उनसे 1 अप्रैल 2025 से डीसी रेट्स में संशोधन और वृद्धि के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।