पंचकूला, 21 सितंबर (हप्र)
अपनी मांगों को लेकर हड़ताल और धरने पर बैठी आशा वर्कर्स ने पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन के निवास पर जाकर उन्हें ज्ञापन सौंपा और सरकार से उनकी मांगे पूरी करवाने की गुहार लगाई।
आशा वर्कर्स यूनियन जिला पंचकूला की प्रधान सुमन और जिला सचिव वंदना ने बताया कि अपनी मांगों को लेकर वे लंबे समय से आंदोलनरत हैं लेकिन सरकार द्वारा उनकी मांगों का समाधान नहीं किया जा रहा है, इसलिए मजबूरन हरियाणा राज्य की 20 हजार आशा वर्कर्स 8 अगस्त से हड़ताल पर हैं। उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांगों का समाधान नहीं हुआ तो उनका आंदोलन अनिश्चितकालीन हो सकता है।
इस अवसर पर पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूर्व सचिव विजय बंसल को अपनी ओर से आशा वर्कर्स के आंदोलन को समर्थन देने के लिए भेजा।
विजय बंसल ने आशा वर्कर्स को पूर्व डिप्टी सीएम चंद्र मोहन का संदेश देते हुए बताया कि चंद्रमोहन ने कहा है कि आशा वर्कर्स की
सभी मांगे जायज हैं सरकार को जल्द से जल्द उनकी मांगे पूरी करनी चाहिए।