नवदंपत्ति को पूर्व सीएम हुड्डा ने दिया आशीर्वाद
कांग्रेस के पंचकूला जिलाध्यक्ष संजय चौहान के पुत्र तरुण चौहान के विवाह समारोह में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने नवदंपत्ति तरुण और वर्षा को आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम सादगी और पारिवारिक अपनत्व से भरा रहा। समारोह में सभी की...
विवाह समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, जिलाध्यक्ष संजय चौहान और उनके पुत्र तरुण चौहान। -निस
Advertisement
कांग्रेस के पंचकूला जिलाध्यक्ष संजय चौहान के पुत्र तरुण चौहान के विवाह समारोह में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने नवदंपत्ति तरुण और वर्षा को आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम सादगी और पारिवारिक अपनत्व से भरा रहा। समारोह में सभी की नजरें उस समय तरुण पर टिक गईं, जब उन्होंने दहेज में मिलने वाले 11 लाख रुपये लेने से इंकार कर केवल एक रुपया प्रतीकात्मक रूप से स्वीकार किया।
उनके इस निर्णय को उपस्थित लोगों ने सराहा और इसे दहेज मुक्त समाज की दिशा में प्रेरक कदम बताया। हुड्डा ने भी परिवार की इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास ही सकारात्मक बदलाव की नींव रखते हैं।
Advertisement
Advertisement
