चेकिंग के लिए गाड़ी रोकी तो फॉरेस्ट गार्ड पर चाकू से हमला
पिंजौर, 29 मई (निस)स्थानीय गांव बसोला में तैनात फॉरेस्ट गार्ड ज्ञानदेव द्वारा गत रात्रि शक के आधार पर थार गाड़ी को चेकिंग के लिए रोकने पर थार चालक द्वारा गार्ड पर चाकू से हमला करने, गार्ड को छुड़वाने आए तीन बाइक सवारों को भी घायल करने का आरोप लगाया गया है। उपरोक्त आरोपों के आधार पर पिंजौर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर थार चालक को गिरफ्तार कर लिया और घायल फॉरेस्ट गार्ड को सेक्टर 6 पंचकूला के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गार्ड ने फोरेस्ट रेंज ऑफिसर को सूचना दी तो तुरंत पुलिस पहुंच गई। पुलिस को दी शिकायत में फॉरेस्ट गार्ड ज्ञानदेव ने बताया कि वह खैर के पेड़ की लकड़ी चोरी होने और अवैध माइनिंग जैसी वारदात की रोकथाम के लिए गांव खेड़ा में बनी फॉरेस्ट चेक पोस्ट पर ड्यूटी पर था। रात को गांव प्रेमपुरा की तरफ से एक थार गाड़ी आई जो चेक पोस्ट से आगे निकल गई। उसने तीन-चार बार चेक पोस्ट के चक्कर लगाए। उसने शक के आधार पर थार गाड़ी को रोकने के लिए कहा तो उसमें से चालक ने उतरकर गार्ड से गाली गलौच और मारपीट की और उसने चाकू से हमला किया। चाकू उसकी पीठ पर लगा जहां से खून निकलने लगा। उसने आंख पर भी मुक्का मारा। उनका झगड़ा देखकर मोटरसाइकिल पर गुजर रहे तीन लड़कों ने भी बीच बचाव करने की कोशिश की तो उन्हें भी हमला कर घायल कर दिया।