Home/Chandigarh/चेकिंग के लिए गाड़ी रोकी तो फॉरेस्ट गार्ड पर चाकू से हमला
चेकिंग के लिए गाड़ी रोकी तो फॉरेस्ट गार्ड पर चाकू से हमला
पिंजौर, 29 मई (निस)स्थानीय गांव बसोला में तैनात फॉरेस्ट गार्ड ज्ञानदेव द्वारा गत रात्रि शक के आधार पर थार गाड़ी को चेकिंग के लिए रोकने पर थार चालक द्वारा गार्ड पर चाकू से हमला करने, गार्ड को छुड़वाने आए...