चंडीगढ़/पंचकूला, 11 जून (नस)
चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने शुक्रवार को 3 बीआरडी एसटीपी साइट, इंडस्िट्रयल एरिया, फेज 2, चंडीगढ़ में पहले मैटीरियल रिकवरी फैसिलिटी-कम-कचरा ट्रांसफर सेंटर का उद्घाटन किया। इस मौके पर सलाहकार मनोज कुमार परिदा, मेयर रविकांत शर्मा, प्रशासन और एमसीसी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। रवि कांत शर्मा ने बताया कि घर-घर कचरा संग्रहण वाहन सूखा और गीला कचरा मैटीरियल रिकवरी फैसिलिटी में अलग-अलग डिब्बों में लाएंगे। प्लास्टिक, कांच की बोतलें, धातु आदि सूखे कचरे को सेक्टर 25, डड्डूमाजरा में स्थित कंपोस्ट प्लांट में जमा किया जाएगा। इन वाहनों पर 20 सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी।