पंचकूला/रायपुररानी, 20 मई (हप्र/निस)
पंचकूला जिला में अवैध खनन माफिया के हौसले बुलंद हो गए हैं। मंगलवार तड़के जिला के रायपुररानी में अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए नाकाबंदी करके जांच करने वाली माइनिंग विभाग की टीम पर हमला होने का मामला सामने आया है जिसमें आरोपियों ने टीम पर फायरिंग कर अधिकारियों से मारपीट की और फरार हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपीओ हरविन्द्र सिंह ने पुलिस को बताया कि वह माइनिंग विभाग पंचकूला में लगभग 45 दिनों से कार्यरत हैं। गत 19 मई की रात 10 बजे से लेकर 20 मई की सुबह 6 बजे तक वे और उनके साथी होमगार्ड प्रदीप कुमार, प्रवीन यादव के साथ अवैध खनन को रोकने के लिए नाके पर मौजूद थे। हरविंद्र सिंह के अनुसार तड़के लगभग 3 से 3.30 बजे के बीच 6-7 युवक पैदल नाके की ओर आए। उनमें से एक युवक ने पिस्टल से फायर किया, जिससे टीम के सदस्य नीचे झुक गए और बाल-बाल बच गये। उन्होंने कहा कि उन लड़कों ने तीनों कर्मचारियों को पकड़ लिया। बताया गया है कि युवकों में से एक का हाथ नहीं था और दो से तीन युवकों ने चेहरे को ढक रखा था। हमलावर आपस में एक दूसरे का नाम राजीव, हैप्पी, टुंडा, अंकित ले रहे थे और उनके साथ कुछ अन्य युवक भी थे।
शिकायतकर्ता ने बताया कि उसे और एचजीएच प्रदीप को साइड में 3 लड़कों ने बैठा लिया और एक लड़के ने उनकी तरफ पिस्टल तान कर रखी और कहा कि यदि हिले तो गोली मार दी जायेगी। तीन लड़के प्रवीण यादव को रोड से नीचे की तरफ ले गये और उसके साथ मारपीट करके उसको अधमरा कर दिया। हमलावरों ने धमकी दी कि यदि इस घटना की किसी को जानकारी दी गई, तो जान से मार देंगे। धमकी देने के बाद वे अंधेरे में खड़ी दो गाड़ियों में बैठकर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद एसपीओ हरविंद्र और होमगार्ड प्रदीप ने किसी तरह प्रवीण यादव को संभाला जिनकी हालत काफी गंभीर थी। प्रवीन यादव इतनी बुरी तरह से डर गए कि शिकायत दर्ज कराने से मना कर दिया।
हरविंद्र सिंह ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की जानकारी दी और अपना ब्यान दर्ज करवाया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर चार नामजद युवकों सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वारदात के बाद डीसीपी क्राइम अमित दहिया, एसीपी क्राइम अरविन्द कम्बोज, सीन ऑफ क्राइम टीम, सीआईए टीमों ने निरीक्षण करके जांच शुरू कर दी। अधिकारियों ने कहा कि पुलिस की टीमे जांच में जुट गयी हैं। जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
मामला दर्ज, आराेपी पुलिस के शिकंजे से दूर
थाना प्रभारी रायपुररानी सुखबीर सिंह ने कहा कि मंगलवार सुबह करीब 3 बजे के आसपास माइनिंग विभाग के कर्मियों पर गोली चलाने व उनसे मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल मौके से अभी तक गोली का कोई खोल नहीं मिला है। आरोपियों को पकड़ने के लिए तड़के से ही सीआईए व रायपुररानी पुलिस की एक टीम लगी हुई है। फिलहाल अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।