चंडीगढ़/पंचकूला, 1 अप्रैल (नस)
चंडीगढ़ सेक्टर 38 वेस्ट में बने डंपिंग ग्राउंड में पिछले 24 घंटों से कचरे में आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है। शहर के सभी सातों फायर स्टेशनों से तीन वाटर बूस्टरों और दर्जनों फायर टेंडरों से आग पर काबू पाने के बीती दोपहर से प्रयास किए जा रहे हैं पर आग रुक-रुक भड़क रही है। इससे डड्डूमाजरा और आसपास के क्षेत्रों में फैले धुएं ने लोगों की नाक में दम कर रखा है। सेक्टर 38, मलोया, डड्डूमाजरा, धनास तक हवा में धुआं फैल चुका है। लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। लोग अपने घरों से निकल नहीं पा रहे हैं। हवाएं चलने से आग बार बार भड़क रही है। आग बुझाने के लिए नगर निगम के फायर एंड इमरजेंसी सर्विस टीम के 6 फायर टेंडर और वाटर बाउजर से आग बुझाई गई। इसके अलावा 6 टिपर एमओएच विंग के मिट्टी डाल कर आग बुझाने में जुटे रहे। पिछली तीन शिफ्टों से दमकल कर्मी आग पर काबू पाने के प्रयास कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, डंपिंग ग्राउंड में कचरे के ढेर में आग कई हिस्सों में फैल चुकी है। दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि शहर के सभी फायर स्टेशनों से तीन वाटर बूस्टर भेजे गए थे लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। डंपिंग ग्राउंड के साथ पहली बार गारबेज प्रोसेसिंग प्लांट में पड़े कचरे को आग ने चपेट में ले लिया। चंडीगढ़ नगर निगम के अधिकारियों ने आज मौके पर गारबेज प्रोसेसिंग प्लांट को आग से बचाने के लिए गए प्रबंधों के बारे में जानकारी ली।
रखरखाव में लगाये पैसे की सीबीआई जांच की मांग
डंपिंग ग्राउंड ज्वाइंट एक्शन कमेटी के अध्यक्ष दयाल कृष्ण ने कहा है कि कचरे के रखरखाव में जितना पैसा आज तक लगाया गया उसकी सीबीआई से निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। कचरा संबंधी जो कमेटियां बनाई गई उनके सदस्यों से भी पूछताछ होनी चाहिए। डंपिंग ग्राउंड में बार-बार आग लगने की घटना पर जॉइंट एक्शन कमेटी के अध्यक्ष दयाल कृष्ण ने सवाल किया है कि इस क्षेत्र में आने वाले दिनों में स्मार्ट प्रोजेक्ट के नाम पर मरे जानवरों का प्लांट,सैनेटरी लैंडफिल, शीघ्र ही लेचेट ट्रीटमेंट प्लांट, मटेरियल रिकवरी ट्रीटमेंट सेंटर का निर्माण होगा तो हालत और खराब बनेंगे। स्मार्ट सिटी के नाम पर यहां लगाये बायोमिंग प्रोजेक्ट से सिर्फ समस्या ही बढ़ी है। वहीं आम आदमी पार्टी के चंडीगढ़ के अध्यक्ष अध्यक्ष प्रेम गर्ग ने कहा कि सांसद ने शहर की जनता से ये वादा किया था कि 18 महीनों में सारा मैदान ख़ाली और साफ़ मिलेगा लेकिन आज तक इस कचरे के पहाड़ की ऊंचाई एक इंच भी कम नहीं हुई। गर्ग ने आज डड्डूमाजरा पहुंच कर डंपिंग ग्राउंड के हालात का जायजा लिया और वहां रहे लोगों से भी बात की। गर्ग ने कहा कि कल रात को कालोनी के लोग नहीं सो पाए, उनकी आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ हुई।