मनीमाजरा (चंडीगढ़), 2 अक्तूबर (हप्र)
इंडस्ट्रियल एरिया फेज़-2 में सोमवार सुबह-सुबह आग लग गई। आग की सूचना फायर ब्रिगेड की टीमें पहुंच गई। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीमों ने आग पर करीब 8 बाद आग पर काबू पाया । जानकारी के अनुसार जिस फैक्टरी में आग लगी है, वह फर्नीचर की फैक्टरी है। यहां पर लकड़ी और प्लास्टिक के फर्नीचर का सामान रखा हुआ था। फर्नीचर की फैक्टरी में आग लगने के कारण पड़ोस की दुकान में भी नुकसान हुआ है। यह दवाइयों का एक गोदाम है। इसके एक हिस्से में रखी दवाइयां भी जल गयीं। उल्लेखनीय है कि
गत् माह ही इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 में टोयोटा शोरूम में आग लगी थी। इसमें 10 गाड़ियां खाक हो गई थीं।