मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्टरी में आग

पंचकूला, 12 मई (हप्र) पंचकूला के इंडस्ट्रियल एरिया फेज-2 में सोमवार दोपहर एक फैक्टरी में आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग भी हरकत में आया और मौके पर कई फायर डेंटर पहुंच गए और दमकल कर्मी आग बुझाने...
पंचकूला के इंडस्ट्रियल एरिया फेज-2 में सोमवार को फैक्टरी में लगी आग को बुझाते फायर कर्मी। -दैनिक ट्रिब्यून
Advertisement

पंचकूला, 12 मई (हप्र)

पंचकूला के इंडस्ट्रियल एरिया फेज-2 में सोमवार दोपहर एक फैक्टरी में आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग भी हरकत में आया और मौके पर कई फायर डेंटर पहुंच गए और दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे।

Advertisement

जानकारी के मुताबिक आग लगने की घटना दोपहर 3.15 की है। सूचना मिलते ही दमकल विभाग भी हरकत में आया और मौके पर तीन फायर डेंटर पहुंच गए। आग के कारण मौके पर लोगों की खासी भीड़ हो गई। बताया जा रहा है कि यह इंक बनाने वाली फैक्टरी है, जिसमें आग लगी है।

मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि फैक्टरी के अंदर 10 से 12 धमाके भी हुए। क्योंकि फैक्टरी में कैमिकल भी था।

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

Advertisement
Show comments