पिंजौर (निस) :
सीएम फ्लाइंग टीम ने शुक्रवार को 4 दुग्ध उत्पादक डेरियों में सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक लगभग 7 घंटे लगातार छापेमारी की। सीएम फ्लाइंग टीम का नेतृत्व कर रहे सब इंस्पेक्टर सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि टीम ने सबसे पहले पिंजौर के वासुदेवपुरा की कालका डेरी, गांव लोहगढ़ की गोबिंद डेरी, भाग सिंह डेरी, पिंजौर-नालागढ़ रोड पर मेट्रो दूध एजेंसी से पनीर और दूध के सैंपल लिये।