
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 28 जून (हप्र)
मंगलवार को ज्वाइंट एक्शन कमेटी ऑफ चंडीगढ़ एडमिनिस्ट्रेशन एंड एमसी एम्प्लाईज एंड वर्कर्स का प्रतिनिधिमंडल कमेटी के कन्वीनर अशवनी कुमार की अगुवाई में एमसी कमिश्नर अनंदिता मित्रा को मिला और मांगपत्र सौपा।
अशवनी कुमार ने कमिश्नर को बताया के एमसी कर्मचारियों को बॉयोमेट्रिक मशीन से हाजिरी लगवाने का जो आर्डर किया है उस से फील्ड कर्मचारियों को बहुत समस्या आ रही है। इसलिए फील्ड कर्मचारियों को बायोमेट्रिक मशीन से हाजरी लगाने की छूट दी जाए।
इस पर कमिश्नर ने सहमति जताई के फील्ड कर्मचारियों को बॉयोमेट्रिक मशीन से हाजिरी लगाने की छूट दी जाएगी। कमिश्नर को आगे बताया कि कमिश्नर ऑफिस में काम कर रहे डाटा ऑपरेटर्स आउटसोर्स कर्मचारियों को टाइप टेस्ट देने के लिए मजबूर किया जा रहा है। अशवनी कुमार ने बताया के कर्मचारी लंबे समय से एमसी में काम कर रहे हैं। अब टाइप टेस्ट की क्या जरूरत है। इस पर कमिश्नर ने कहा कि टाइप टेस्ट जरूरी है।
अशवनी कुमार ने कमिश्नर को कहा कि एमसी में बहुत से कर्मचारियों की मौत हो गई है इसलिए उनके वारिसों को कॉन्ट्रेक्ट पर नौकरी दी जाए।
कमिश्नर को बताया गया कि पब्लिक हेल्थ विभाग में चार्जमान प्रमोशन का पद काफी समय से खाली हैं। यह पद जल्द भरा जाए। एमसी कमिश्नर ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया खाली पद जल्दी भरा जाएगा।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें