पिंजौर (निस) :
कांग्रेस पार्टी कालका के कार्यकर्ताओं ने काली माता मंदिर कालका व माता मनसा देवी मंदिर में श्राइन बोर्ड द्वारा लगाए गए पूजा पर शुल्क का जोरदार विरोध दर्ज करवाया। इसी संदर्भ में शुक्रवार को कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अजय सिंगला के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के एक शिष्टमंडल ने काली माता मंदिर बोर्ड सचिव और सीईओ के नाम ज्ञापन दिया। दोनों अधिकारी मंदिर में नहीं मिले लेकिन उनकी अनुपस्थिति में ज्ञापन अन्य अधिकारी ने लिया। अजय सिंगला ने बताया कि ज्ञापन में स्पष्ट रूप से मंदिर में पूजा पर लगाए शुल्क को तुरंत प्रभाव से हटाने की मांग की गई।
उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी सरकार द्वारा लगाए गए शुल्क से आहत है। उन्होने चेतावनी दी यदि सरकार लोगों की मांग नहीं मानती तो कांग्रेस लोगों के साथ मिलकर किसी भी प्रकार के संघर्ष के लिए भी तैयार है।