मनीमाजरा (चंडीगढ़), 19 नवंबर (हप्र)।
पंजाब कला भवन सेक्टर-16 में शनिवार शाम सदाबहार गीतों की महफिल सजी। प्रसिद्ध संगीतकार जोड़ी लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल को समर्पित ‘इक प्यार का नगमा’ नामक संगीतमयी शाम में 40 गायकों ने सदाबहार गीत गाये, जिनमें विशेष रूप से 1960 से 1990 के दशक के गीत शामिल थे।
कार्यक्रम का आयोजन मूर्छना सोसायटी की ओर से किया गया था। डॉ. अरुणकांत के संगीत निर्देशन में सभी गायकों ने ‘जोत से जोत जलाते चलो ‘ गाने से कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर मुख्यातिथि डॉ. एसएस प्रसाद और रंजू प्रसाद ने भी युगल गीत गाकर समां बांध दिया। सोसायटी की महासचिव सुचेता मुखोपाध्याय ने ‘तेरे-मेरे बीच में, कैसा है ये बंधन ‘ गाकर खूब वाहवाही लूटी। उनके अलावा सुशील नागपाल, पूनम डोगरा, बीडी शर्मा, अनिल अरोड़ा समेत कई गायकों ने शानदार प्रस्तुति दी।