चंडीगढ़, 14 फरवरी (ट्रिन्यू)
पीजीआई चंडीगढ़ के एनआईसीयू (निकू) बच्चों के वार्ड में नवीनीकरण काम 17 फरवरी से शुरू होना है। एनआईसीयू में मरीजों की भारी भीड़ को देखते हुए नवीनीकरण का काम 2015 से टाला जा रहा था। नियोनेटोलॉजी, एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर के यूनिट हेड डॉ. परवीन कुमार ने बताया कि नवीनीकरण के काम में काफी देरी हो चुकी है। मरीजों को अधिक सुविधाएं देने के लिए नवीनीकरण किया जाना जरूरी है। पीजीआई प्रशासन ने लोगों से कहा कि वह 17 फरवरी से एक सप्ताह के लिए नये मरीजों को प्रवेश नहीं दे पाएंगे। इस अवधि के दौरान बैडों की कमी होगी।