पंचकूला, 1 मार्च (ट्रिन्यू)
सिटीजन वेल्फेयर एसोसिएशन के प्रधान एसके नैय्यर के अनुसार आज शहर के कई सेक्टराें में सुबह पांच से पौने दस बजे तक बिजली व पानी की आपूर्ति न होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि बिजली व पानी की आपूर्ति बाधित होने के कारण अनेक लोगों को बिना नहाये कार्यालयों में जाना पड़ा। मोबाइल चार्ज न होने से अन्य जरूरी काम भी प्रभावित हुये। उन्होंने बताया कि सेक्टर दस, 12 ए, 14, 15, 19 औद्योगिक क्षेत्र एक व दो में लोग बिजली व पानी की बाट जोहते रहे। कई लोगों के घरों में पानी के टैंक तक खाली मिले और पीने का पानी तो प्राप्त हुआ ही नहीं। सीडब्ल्यूए के सदस्य पिछले दो साल से मुख्य प्रशासक हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को पत्र लिखकर मांग कर रहे हैं कि पानी की सप्लाई के लिए जितने भी बूस्टिंग स्टेशन या बूटिंग-पॉइंट बनाए गए हैं उन सभी जगहों पर डीजल-जनरेटर की व्यवस्था की जाये लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।