पंचकूला (हप्र) :
हरियाणा योग सभा के बैनर तले स्वामी लाल जी महाराज योग दिव्य मंदिर सेक्टर 12 स्थित सभा के मुख्यालय में 8 से 15 मई तक आठ दिवसीय नि:शुल्क योग एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन होगा। यहां सहभागियों को योग की शिक्षा देंगे और योगाभ्यास कराएंगे। इसके अलावा असाध्य बीमारियों से जूझ रहे लोगों की बीमारियों का इलाज करेंगे व मार्गदर्शन देंगे। स्वामी लाल महाराज हरियाणा योग सभा चंड़ीगढ़ योग सभा और श्री राम मुलख दरबार (हरिद्वार) के प्रधान योगाचार्य (मुख्य धर्म गुरु) हैं।