छतबीड़ चिड़ियाघर में ई-कार्ट पलटी, कई पर्यटक घायल
जीरकपुर, 2 फरवरी (हप्र) रविवार को छतबीड़ चिड़ियाघर में भ्रमण कर रहे पर्यटकों से भरी एक ई-कार्ट अचानक पलट गई और सड़क से 10 फीट नीचे गिर गई। घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। यह हादसा तब हुआ...
जीरकपुर, 2 फरवरी (हप्र)
रविवार को छतबीड़ चिड़ियाघर में भ्रमण कर रहे पर्यटकों से भरी एक ई-कार्ट अचानक पलट गई और सड़क से 10 फीट नीचे गिर गई। घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। यह हादसा तब हुआ जब चालक ने सामने आए एक अन्य ई-कार्ट से टकराने से बचने के लिए कार्ट को बाईं ओर मोड़ लिया।
घटना रविवार दोपहर करीब तीन बजे की है, जब छुट्टियों के दिन चिड़ियाघर में भारी भीड़ थी। ई-कार्ट में सवार पर्यटक चिड़ियाघर में घूम रहे थे कि अचानक चालक को सामने एक व्यक्ति दिखाई दिया। चालक ने उसकी टक्कर से बचने के लिए कार्ट को मोड़ लिया, लेकिन वाहन का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट कर सड़क से नीचे गिर गई। इस दुर्घटना में कई पर्यटक, जिनमें बच्चे भी थे, घायल हो गए।
घायलों में कुछ पर्यटकों को गंभीर चोटें आईं, जिन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसा अचानक हुआ और इससे चिड़ियाघर में मची अफरा-तफरी के बीच कई पर्यटकों ने मदद की। चिड़ियाघर प्रशासन ने घटना पर खेद व्यक्त किया है और घायलों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए अधिकारियों ने कहा कि इस घटना के बाद, ई-कार्ट सेवा को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही, सुरक्षा दिशानिर्देशों को और कड़ा किया जाएगा और पर्यटकों से अनुरोध किया गया है कि वे भविष्य में नियमों का पालन करें।

