चंडीगढ़, 27 अगस्त (ट्रिन्यू)
आयकर विभाग की फेसलेस असेस्मेंट स्कीम को लागू करने के लिए राष्ट्रीय ई-आकलन केंद्र (नेक) और क्षेत्रीय ई-आकलन केंद्रों का एक नेटवर्क स्थापित किया जाएगा। चंडीगढ़ के प्रधान आयकर आयुक्त -1 आरके चौबे ने यह जानकारी बृहस्पतिवार को एक वेबिनार के दौरान चंडीगढ़ में उद्योग और व्यवसाय के विभिन्न हितधारकों के साथ बैठक में दी। उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय मूल्यांकन नेटवर्क में मूल्यांकन इकाइयां, सत्यापन इकाइयां, तकनीकी इकाइयां और समीक्षा इकाइयां शामिल होंगी। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत करदाताओं और अधिकारियों के बीच कोई बैठक नहीं होगी। करदाताओं का चार्टर करदाता और आयकर विभाग के बीच विश्वास कारक पर आधारित है। इस अवसर पर सीआईटी राजिंदर कौर, उप सीआईटी सोनिया नैन ने प्रतिभागियों को भी संबोधित किया। इसमें लगभग 100 प्रतिभागियों की भागीदारी रही।