ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

नशा तस्करी, आईएसआई से जुड़े गिरोह का भंडाफोड़

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 3 अप्रैल (हप्र) ऑपरेशन सेल ने नशा तस्करी और आईएसआई से जुड़े एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक विदेशी महिला समेत गिरोह के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से हेरोइन, कोकीन क्रैक...
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 3 अप्रैल (हप्र)

ऑपरेशन सेल ने नशा तस्करी और आईएसआई से जुड़े एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक विदेशी महिला समेत गिरोह के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से हेरोइन, कोकीन क्रैक बॉल्स, एक देसी कट्टा, नकदी और एक कार बरामद की है। पुलिस का दावा है कि गिरोह का सरगना पाकिस्तान में बैठे आईएसआई एजेंटों के संपर्क में था और हवाला के जरिए ड्रग्स की कमाई पाकिस्तान भेजी जा रही थी।

Advertisement

एसपी गीतांजलि खंडेलवाल ने कहा कि चंडीगढ़ पुलिस ऑपरेशन सेल ने सेक्टर-43 बस स्टैंड के पास नाका लगाया। इस दौरान आकाशदीप सिंह उर्फ आकाश नामक व्यक्ति को पकड़ा गया, जिसके पास से हेरोइन बरामद हुई। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह अपने साथी शमशेर सिंह उर्फ शेरा के साथ मिलकर पंजाब और चंडीगढ़ में नशा सप्लाई करता था। ऑपरेशन सेल की टीम ने शेरा को धर दबोचा। उसकी तलाशी में वह फोन भी बरामद हुआ, जिससे वह पाकिस्तान के एजेंटों से संपर्क करता था। पुलिस जांच में सामने आया कि शमशेर सिंह उर्फ शेरा का कनेक्शन पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से है। उसका चचेरा भाई गुरलाल सिंह उर्फ लाला पहले ही पंजाब की जेल में बंद है और वहीं से नशे का पूरा नेटवर्क चला रहा था। चंडीगढ़ पुलिस आरोपी गुरलाल सिंह को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई।

पुलिस ने आईएसबीटी सेक्टर-17 से शुफा (अफ्रीका) की महिला को गिरफ्तार किया। उसके पास से कोकीन क्रैक बॉल्स बरामद हुईं। वह दिल्ली में रहकर पंजाब और चंडीगढ़ में ड्रग्स सप्लाई करती थी। पुलिस टीम में डीएसपी विकास श्योकंद के नेतृत्व में इंस्पेक्टर रणजीत सिंह, एसआई अवतार सिंह, एएसआई जयमल सिंह, एएसआई सुरजीत सिंह, एएसआई अत्तर सिंह, सीनियर कांस्टेबल वीरेंद्र, कांस्टेबल दिनेश, कांस्टेबल जोगिंदर, सीनियर कांस्टेबल सुमित, कांस्टेबल संदीप और महिला कांस्टेबल नीतू शामिल रहे।

Advertisement