ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

एक क्विंटल 35 किलो चूरा पोस्त सहित ड्रग तस्कर काबू

पुलिस ने एक क्विंटल 35 किलो 480 ग्राम चूरा पोस्त (भुक्की) के साथ एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है। हालांकि इस गिरोह में तीन लोग शामिल थे जबकि दो आरोपियों की गिरफ्तारी अभी बाकी है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान...
Advertisement
पुलिस ने एक क्विंटल 35 किलो 480 ग्राम चूरा पोस्त (भुक्की) के साथ एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है। हालांकि इस गिरोह में तीन लोग शामिल थे जबकि दो आरोपियों की गिरफ्तारी अभी बाकी है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान 72 वर्षीय जरनैल सिंह उर्फ जैला निवासी सेखन माजरा जिला मोहाली के रूप में हुई है। आरोपी चौथी कक्षा पास है और शादीशुदा है। उसे पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 17 जुलाई को थाना आईटी सिटी के अधिकार क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। वहीं, उसके फरार चल रहे साथियों की पहचान परमजीत सिंह उर्फ पम्मा निवासी सेखन माजरा व इकबाल सिंह उर्फ जग्गू निवासी गांव बूटा सिंह वाला रोड वार्ड नंबर 9 बनूड के रूप में हुई है। एसपी इन्वेस्टिगेशन सौरभ जिंदल ने बताया कि सिया इंचार्ज हरमिंदर सिंह वह उनकी पुलिस टीम सेखन माजरा रोड पर पड़ते गांव कुरती में मौजूद थे। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि इकबाल सिंह उर्फ जग्गू अपने साथी करनैल सिंह व परमजीत के साथ चूरा पोस्त बेचने का अवैध धंधा करता है। सूचना मिली कि आरोपियों ने बाहरी राज्यों से चूरा पोस्त मंगवाकर जरनैल सिंह व परमजीत सिंह के तुड़ी वाले कमरे में छुपाई हुई है। सीआईए ने जरनैल सिंह के घर पर रेड की और मौके से एक क्विंटल 35 किलो 480 ग्राम चूरा पोस्त बरामद किया गया। अरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया ।

 

Advertisement

 

Advertisement