चंडीगढ़/पंचकूला, 18 अगस्त (नस)
चंडीगढ़ की जिला अदालत ने ड्रग पैडलर डड्डूमाजरा की रहने वाली निर्मला उर्फ निम्मो को एनडीपीएस एक्ट के तहत 10 वर्ष की सजा सुनाई है। यूटी पुलिस ने महिला को 200 ग्राम हेरोइन और 15 इंजेक्शनों की खेप के साथ गिरफ्तार किया था। दायर मामले में महिला को दोषी करार देने के बाद अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश डा रजनीश की अदालत ने निर्मला को 10 साल की सजा सुनाते हुए साथ ही ढाई लाख रूपए जुर्माना लगाया।