तेज रफ्तार बस ने कुचला चालक, मौत
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 19 मई (हप्र) सेक्टर-43 बस स्टैंड के सामने सड़क हुए हादसे में हिमाचल की सरकारी बस के चालक की मौत हो गई। मृतक ड्राइवर की पहचान हिमाचल के मंडी निवासी 50 साल के वेली राम के रूप में...
Advertisement
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 19 मई (हप्र)
सेक्टर-43 बस स्टैंड के सामने सड़क हुए हादसे में हिमाचल की सरकारी बस के चालक की मौत हो गई। मृतक ड्राइवर की पहचान हिमाचल के मंडी निवासी 50 साल के वेली राम के रूप में हुई है। पुलिस स्टेशन-36 ने मामले में अज्ञात बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। थाना पुलिस के मुताबिक वेली राम रविवार रात करीब 2 बजे बस को सेक्टर-43 बस स्टैंड के अंदर बस खड़ी कर बस स्टैंड के सामने पेट्रोल पंप पर जा रहा था। जैसे ही वह मेन सड़क पार करने लगा तो दूसरी ओर से आ रही एक तेज रफ्तार बस ने उसे टक्कर मार दी और वह नीचे गिर गया। इसके बाद बस चालक रुका नहीं और फरार हो गया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया है।
Advertisement
Advertisement
×