मोहाली, 22 सितंबर (हप्र )
पूरब प्रीमियम अपार्टमेंट में 550 फ्लैट्स की अलॉटमेंट के लिए लांच की गई स्कीम का ड्राॅ शुक्रवार को सेक्टर-69 के कम्युनिटी सेंटर में निकाला गया। अप्लाई करने वाले उपभोक्ताओं को अपार्टमेंट नंबरों व फ्लौर की अलाॅटमेंट करने के लिए ड्राॅ निकाला गया है। ड्रॉ एडीशनल चीफ एडमिनिस्ट्रेटर (फाइनांस एंड अकाउंट) बलविंदर सिंह, एडीशनल चीफ एडमिनिस्ट्रेटर (गमाडा) अमरिंदर सिंह टिवाणा की अगुवाई में निकाला गया।
ड्रॉ का रिजल्ट विकास अथॉरिटी की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। अलग-अलग श्रेणियों में सफल उपभोक्ताओं और वेटिंग लिस्ट में शामिल व्यक्तियों की ओर से 9 अक्तूबर तक अपनी योग्यता साबित करने के लिए कागजात जमा करवाने होंगे। स्कीम के ब्रॉशर में बताया गया था कि सफल उपभोक्ताओं को अलॉटमेंट पत्र आनलाइन भेजे जाएंगे और कोई फिजिकल अलॉटमेंट पत्र जारी नहीं किए जाएंगे। 27 अक्तूबर तक विकास अथॉरिटी अलाॅटमेंट पत्र जारी कर देगी और अलाॅटमेंट पत्र जारी करने के बारे में सूचना अलाॅटियों केा उनके फोन नंबर पर एमएमएस के माध्यम से भेजी जाएगी।
313 लोगों ने किया था आवेदन
गमाडा ने सेक्टर-88 में पूरब प्रीमियम अपार्टमेंट फ्लैट्स स्कीम लांच की थी। इस प्रोजेक्ट के दूसरे चरण में गमाडा ने टाइप -1, 2 और 3 कैटेगरी में 550 फ्लैट्स तैयार किए हैं जिनकी कीमत 54 लाख रुपये से लेकर 1 करोड़ रुपये तक रखी गई है। इसके अलावा केवल 313 लोगों ने ही आवेदन किया था। यानी 237 फ्लैट्स ऐसे हैं जिनके लिए लोगों ने अप्लाई ही नहीं किया। पंजाब सरकार ने इस प्रोजेक्ट के 167 प्लैट्स खुद लेने का फैसला किया है। यह फ्लैट्स सरकार अपने अफसरों को रहने के लिए अलाॅट करेगी।