Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

PGI Chandigarh डॉ. शुभम सैनी को मिला अंतरराष्ट्रीय शोध सम्मान

PGI Chandigarh पीजीआई चंडीगढ़ के रेडियोडायग्नोसिस विभाग की बाल रेडियोलॉजी (पीडियाट्रिक रेडियोलॉजी) शाखा के फेलो डॉ. शुभम सैनी को दोहा, कतर में आयोजित एशियन एंड ओशियानिक सोसाइटी फॉर पीडियाट्रिक रेडियोलॉजी (एओएसपीआर) की वार्षिक बैठक में मौखिक शोध प्रस्तुति (ओरल पेपर)...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
PGI Chandigarh पीजीआई चंडीगढ़ के रेडियोडायग्नोसिस विभाग की बाल रेडियोलॉजी (पीडियाट्रिक रेडियोलॉजी) शाखा के फेलो डॉ. शुभम सैनी को दोहा, कतर में आयोजित एशियन एंड ओशियानिक सोसाइटी फॉर पीडियाट्रिक रेडियोलॉजी (एओएसपीआर) की वार्षिक बैठक में मौखिक शोध प्रस्तुति (ओरल पेपर) श्रेणी में प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह सम्मेलन 24 से 26 अक्तूबर 2025 तक आयोजित हुआ।

डॉ. सैनी के शोध कार्य का विषय था, ‘बालकों में इंटरस्टिशियल एडेमेटस पैन्क्रियाटाइटिस की पहचान में डिफ्यूजन-वेटेड एमआरआई की उपयोगिता: एक प्रारंभिक अध्ययन’। यह अध्ययन प्रो. अक्षय सक्सेना, प्रो. कुशलजीत सिंह सोढी, डॉ. अनमोल भाटिया और प्रो. साधना बी. लाल के निर्देशन में पूरा किया गया।

Advertisement

विभागाध्यक्ष प्रो. परमजीत सिंह ने इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि यह पूरे विभाग और संस्थान के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने कहा कि डॉ. सैनी की यह सफलता पीजीआईएमईआर की शोध उत्कृष्टता को वैश्विक पहचान दिलाती है।

Advertisement

Advertisement
×