चंडीगढ़, 17 अक्तूबर (ट्रिन्यू)
पंजाब यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (पूटा) के चुनाव में मौजूदा पूटा टीम पूरे जोश व उत्साह के साथ फिर से चुनाव मैदान में हैं। डॉ. मृत्युंजय कुमार और अमरजीत सिंह नौरा की टीम फिर से ताल ठोक रही है हालांकि कुछ पदों पर बदलाव भी किये गये हैं। पूटा के असली कर्णधार प्रो. केशव मलहोत्रा इस बार भी कार्यकारिणी के लिये निर्विरोध चुन लिये गये हैं। इसी तरह इनके ही ग्रुप से यूसोल से कमला भी चुनाव जीत गयी हैं।
पूटा प्रधान मृत्युंजय कुमार ने कहा कि कोविड के एक बुरे दौर में भी उनकी टीम ने लगातार टीचर्स के हकों की बात हर प्लेटफार्म पर उठायी। कैंपस में कोई सीनेट-सिंडिकेट न होते हुए भी उन्होंने आवाज बुलंद रखी। करीब डेढ़ माह से तो पूटा लगातार सातवें वेतन आयोग लागू करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि वीसी की बी-टीम बनकर कुछ साथी दूसरी तरफ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि वे निडर होकर, मुखर होकर पूरी मजबूती से उनके साथ खड़े हों ताकि यहां एकेडमिक माहौल बना रह सके। इस बार भी प्रधान के लिये डॉ. मृत्युंजय कुमार, सचिव-अमरजीत नौरा, उप-प्रधान-सुपिंदर कौर, संयुक्त सचिव-सर्वनरिंदर कौर, कोषाध्यक्ष-नितिन अरोड़ा को चुनाव मैदान में उतारा है जबकि जसबीर सिंह, नीलम पॉल, सुमन सुमी, ममता गुप्ता, मननीत कौर, संतोष उपाध्याय, विजेता चड्ढा, अनिल कुमार, नीरज अग्रवाल और प्रवीण गोयल अलग-अलग ग्रुपों से कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव लड़ रहे हैं।
प्रो. मनु के समर्थन में याजविंदर ने लिया नामांकन वापस
प्रधान पद के लिये चुनाव लड़ रहे यूआईईटी के प्रो. मनु शर्मा के समर्थन में याजविंदर सिंह ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। इसी तरह से उप-प्रधान पद के लिये अनिल कुमार ने भी इकरीत सिंह बल के पक्ष में अपना नामांकन विदड्रा कर लिया है। इसी तरह से सचिव के लिये कश्मीर सिंह के समर्थन में यूआईईटी के ही नरेश कुमार ने भी चुनाव मैदान से हटने की घोषणा कर दी है। संयुक्त सचिव के लिये पर्चा भरने वाले मिंटो रतन भी शिवानी शर्मा के पक्ष में चुनाव मैदान से हट गये हैं। कोषाध्यक्ष पद के लिये खड़े नीरज कुमार सिंह ने भी अपना नामांकन वापस ले लिया है और सुच्चा सिंह का समर्थन किया है। वैसे पहले से ही यूआईईटी और डेंटल के टीचर्स के एक धड़े ने सोची-समझी चाल के तहत नामांकन भरवाये थे और मनु शर्मा-कश्मीर ग्रुप के पक्ष में हवा बनाने के लिये नाम वापस ले लिये हैं।