चंडीगढ़/पंचकूला, 28 अक्तूबर (नस)
मिल्खा चैरिटेबल ट्रस्ट और गुरु नानक दरबार, दुबई यूएई, द्वारा आज पीजीआई को जीवन रक्षक एम्बुलेंस दान की गई। मिल्खा परिवार की ओर से अमित सैनी और रॉबिन सैनी ने पूरी तरह से सुसज्जित एम्बुलेंस की चाबियां और दस्तावेज पीजीआई के निदेशक प्रो. जगतराम को सौंपे। प्रो. जगतराम ने कहा कि फिजिकल ओपीडी खोलने के बाद से रोगी भार को देखते हुए एम्बुलेंस की कमी को कम करने और उनके महत्वपूर्ण समय में कई कीमती जीवन को बचाने में यह एम्बुलेंस बहुत मदद करेगी। इस शहर का हिस्सा होने के कारण यह देखा गया है कि कई मरीज़ आपात स्थिति में एम्बुलेंस सहित बुनियादी ढांचे की अनुपलब्धता के कारण पीड़ित होते हैं। इस अवसर पर मिल्खा चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष चिरंजीव मिल्खा सिंह, जीडी पुरी, एके गुप्ता डीन रिसर्च, चिकित्सा अधीक्षक एवं प्रमुख अस्पताल प्रशासन व अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।