आदित्य शर्मा
चंडीगढ़/पंचकूला, 7 दिसंबर
चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में छंटनी के बाद प्रचार में जुटे नेताओं को कोविड प्रोटोकाॅल का गंभीरता से पालन करना होगा। राज्य चुनाव आयोग यूटी ने 2 दिन पहले वार्ड नंबर 4 की इंदिरा कालोनी में बिना मास्क लगाए लोगों से भेंट कर रहीं जन्नत जहां का आपदा प्रबंधन के नियमों का उल्लंघन करने पर चालान किया। मंगलवार को आयोग के एक अधिकारी के भंडारी ने इस बात की पुष्टि की। आयोग ने जन्नत जहां की बिना मास्क प्रचार करते हुए प्रकाशित एक तस्वीर का संज्ञान लेते हुए आयोग ने चालान किया है।
गौरतलब है कि नगर निगम चुनाव में वार्ड 4 से कांग्रेस उम्मीदवार जन्नत जहां इंदिरा कालोनी में एक नुक्कड़ सभा के दौरान समर्थन मांगने के लिए गई थी। उधर, आयोग की तरफ से राजनीतिक पार्टियों को हिदायत दी गई है कि प्रचार के दौरान हर पार्टी को कोविड नियमों का गंभीरता से पालन करना होगा और अपने साथ बच्चों को लेकर न चलें।

इसी सप्ताह कोविड नियमों को लेकर प्रशासन के साथ चुनाव आयोग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई थी, लेकिन ओमीक्राॅन वायरस को लेकर फिलहाल प्रशासन की तरफ से कोई नये निर्देश जारी नहीं किए गए हैं। प्रचार में जुटे नेता यदि नियमों का उल्लंघन करते हुए मिले तो उनका चालान किया जाएगा। इसके लिए आयोग पब्लिक के साथ बैठकें कर नेताओं पर निगह रखे हुए है। उधर, छंटनी के दूसरे दिन ही पार्टियों के नेताओं ने प्रचार में ताकत झोंक दी है। आयोग ने अपने आदेशों में कहा है कि राजनीतिक पार्टियां कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए न जुलूस निकालेंगी और न ही कोई रैली आयोजित की जाएगी। प्रचार और प्रचार के दौरान पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में सिर्फ 50 लोग साथ चल सकते हैं और उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।

लोगों की गणना के लिए रजिस्टर जरूरी
आयोग ने बैठकों के लिए इनडोर और आउटडोर मानक तैयार किए हैं। इंडोर बैठक स्थान की क्षमता 30 फीसदी या 200 व्यक्ति, बैठक में हिस्सा लेने वालों की गणना के लिए रजिस्टर लगाना अनिवार्य है। आउटडोर के मद्देनजर कोविड नियमों के अनुसार क्षमता का 50 फीसदी अथवा स्टार अभियान के मामले में 1000 अथवा 50 फीसदी और अन्य सभी मामलों में 500 लोग शामिल हो सकते हैं। पूरे क्षेत्र की घेराबंदी की जाएगी औरपुलिस की सुरक्षा में रहेगा।