पंचकूला, 10 अक्तूबर (ट्रिन्यू)
बाल दिवस पर 11 से 18 अक्तूबर तक जिला बाल कल्याण परिषद सेक्टर-2 स्थित सतलुज पब्लिक स्कूल में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करवायेगा। डीसी एवं जिला बाल कल्याण परिषद के चेयरमैन विनय प्रताप सिंह ने बताया कि प्रथम ग्रुप में 5वीं कक्षा तक के बच्चे भाग ले सकेंगे, जबकि दूसरे ग्रुप में 6वीं से 8वीं, तीसरे ग्रुप में 9वीं से 10 तथा चौथे ग्रुप में 11वीं से 12वीं कक्षा के बच्चे भाग ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि 11 अक्तूबर को रंगोली, कार्ड मेकिंग, दिया/कैंडल डेकोरेशन, थाली पूजन/कलश डेकोरेशन, क्ले मोल्डिंग, हैंड राईटिंग हिन्दी व इंग्लिश तथा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। बारह को बेस्ट ड्रामेबाज़, स्कैचिंग ऑन द स्पॉट तथा फन गेम्ज़ (लड़के एवं लड़कियां), 13 को भाषण प्रतियोगिता व पोस्टर मेकिंग, 14 को समूह नृत्य व एकल नृत्य तथा 18 अक्तूबर को देशभक्ति समूह गान तथा एकल गान का आयोजन किया जायेगा। जो बच्चे जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करेंगे। उनके लिए 25 से 28 अक्तूबर तक डिवीज़न स्तर पर प्रतियोगिताएं कराई जायेंगी। उन्होंने बताया कि 25 अक्तूबर को ग्रुप डांस, 26 को सोलो डांस, 27 को सोेलो डांस व क्विज़ तथा 28 अक्तूबर को देशभक्ति समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। डिवीजन स्तर की प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे 2 से 11 नवंबर तक आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को 14 नवंबर को बाल दिवस के अवसर पर स्म्मानित किया जायेगा।