पिंजौर(निस) :
वैश्विक महामारी के दौरान नागरिकों की सुरक्षा में पिंजौर, कालका के अलग- अलग नाकों पर तैनात पुलिस कर्मियों को रोट्रेक्ट क्लब पिंजौर हिल्स सदस्यों ने सम्मान स्वरूप उन्हें खाने-पीने का सामान बांटा। नागरिकों की सुरक्षा पूरी सजगता व निष्ठा से काम करने के लिए सदस्यों ने उनका धन्यवाद भी किया। क्लब प्रधान राघव गुप्ता ने पुलिस कर्मियों से अनुरोध किया कि वो अपने कर्तव्य के साथ-साथ अपनी व अपने परिवार की सेहत का भी ध्यान रखें क्योंकि वो ही सबसे ज्यादा लोगों के सम्पर्क में रहते हैं।