
प्रवीण आत्रेय
पंचकूला, 25 मई (हप्र)
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण आत्रेय ने आरोप लगाते कहा है कि राजस्थान और हिमाचल में कांग्रेस ने चुनाव के समय लोगों से किए वादे पूरे नहीं किए और अब हरियाणा में चुनावी मौसम में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा वादे कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। आत्रेय ने कहा कि जो वायदे कांग्रेस के नेता कर रहे हैं। इन सभी वायदों की सच्चाई और कांग्रेस का असली चेहरा प्रदेश के लोग पहले भी देख चुके हैं। दीपेन्द्र हुड्डा पुराने पेंशन स्कीम लागू करने का वायदा कर रहे हैं और हिमाचल का उदाहरण देते हुए कहा जा रहा है कि कांग्रेस ने हिमाचल में पुरानी पेंशन स्कीम लागू कर दी है। यह कांग्रेस का एक भद्दा मजाक है। क्योंकि बीते शनिवार ही हिमाचल बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बैठक कर वहां की कांग्रेस सरकार पर पुरानी पेंशन स्कीम बहाल न करने का आरोप लगाया और आंदोलन करने का अल्टिमेटम दिया है।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें