पिंजौर, 8 सिंतबर (निस)
कालका की रेलवे कालोनी में कर्मियों के खस्ताहाल रेलवे क्वार्टरों, रेलवे अस्पताल में डाक्टर की नियुक्ति न करने सहित रेल कर्मियों की अन्य मांगों को लेकर एनआरएमयू रेलवे वर्कशॉप शाखा ने फैक्टरी के मेन गेट पर शाखा अध्यक्ष कमल कुमार की अध्यक्षता में जोरदार प्रदर्शन किया और रेलवे प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए रेल कर्मियों की समस्याओं का सामधान करने की मांग की। शाखा सचिव प्रदीप शर्मा ने कहा कि कई बार रेलवे अधिकारियों को ज्ञापन देकर समस्या के समाधान की मांग की गई लेकिन उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई।
उन्होंने कहा विशेषकर रेलवे कालोनी में पानी की मुख्य समस्या है। इसके अलावा आवासों की मरम्मत न करने और अस्पताल में डाक्टर की नियुक्ति न करके रेलवे प्रशासन कालका के रेल कर्मियों की अनदेखी कर रहा है। प्रदीप शर्मा ने चेतावनी दी जब तक कालका के रेल कर्मियों की समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता तब तक एनआरएमयू का विरोध प्रदर्शन चलता रहेगा। विरोध प्रदर्शन में जतिंदर सिंह, किरण रेखा, चौधरी प्रकाश चंद सहित सभी डेलीगेटस एवं सैकड़ों रेलकर्मियों ने भाग लिया।