पंचकूला, 24 अगस्त (हप्र)
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के विकास कार्यों की समीक्षा के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आपस में तालमेल स्थापित कर विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में अधिकारियों से विकास कार्यों को लेकर बिंदुवार रिपोर्ट तलब की। पंचकूला की राजीव कॉलोनी और इंदिरा कॉलोनी के पुनर्वास की योजना का ब्योरा मांगा। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक अजीत बालाजी जोशी ने बताया कि इसके लिए खड़ग मंगोली में परियोजना स्थापित की जाएगी। शहर के सेक्टर-24 में 18 एकड़ भूमि पर बन रहे मल्टी-फीचर पार्क की प्रगति के कार्य की समीक्षा करते हुए विस अध्यक्ष ने एचएसवीपी के अधिकारियों से पार्क के निर्माण कार्य के पूरा होने के बारे में जानकारी मांगी। एचएसवीपी के अधिकारियों ने बताया कि इस पार्क के पहले चरण का कार्य पूरा कर लिया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि अगले वर्ष 30 अप्रैल तक यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
विधानसभा अध्यक्ष ने सेक्टर 31 और सेक्टर 15 में बन रहे सामुदायिक केंद्रों के कार्य में तेजी लाने के आदेश दिए हैं। बैठक में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक अजीत बालाजी जोशी, पंचकूला प्रशासक सुजान सिंह, ईओ मानव मलिक समेत अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।