रायपुर खुर्द में डिप्टी मेयर ने फहराया ध्वज : The Dainik Tribune

रायपुर खुर्द में डिप्टी मेयर ने फहराया ध्वज

रायपुर खुर्द में डिप्टी मेयर ने फहराया ध्वज

रायपुर खुर्द में राष्ट्रीय ध्वज फहराते हरजीत सिंह। -हप्र

मनीमाजरा (हप्र) :

रायपुर खुर्द में डिप्टी मेयर हरजीत सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्हो्ने लोगों से कहा कि नगर निगम लोगों से किए गए हरेक वादे को पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन में ही समसयाओं का स्थाई हल किया जा रहा है।

सब से अधिक पढ़ी गई खबरें

ज़रूर पढ़ें

स्वच्छ इंदौर में  रंगपंचमी की रंगत

स्वच्छ इंदौर में रंगपंचमी की रंगत

सुनो! सोनोवर

सुनो! सोनोवर

दोहों में जीवन विसंगति बांचती सतसई

दोहों में जीवन विसंगति बांचती सतसई

लोकतंत्र के काले दौर की कसक का दस्तावेज

लोकतंत्र के काले दौर की कसक का दस्तावेज

अमरता की हसरतों का हश्र

अमरता की हसरतों का हश्र