
पंचकूला में झंडा फहराते विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता। -दैनिक ट्रिब्यून
पंचकूला (हप्र) :
विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर-5 स्थित परेड ग्राउंड में 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली। इस अवसर और उनकी धर्मपत्नी बिमला गुप्ता भी उपस्थित थीं। इस अवसर पर परेड कमांडर एसीपी सुरेन्द्र सिंह की अगुवाई में जिला पुलिस, जिला महिला पुलिस, हरियाणा गृहरक्षी, आईटीबीपी, एनसीसी सीनियर विंग, एनसीसी जूनियर विंग, जूनियर डिवीजन के साथ-साथ सतलुज पब्लिक स्कूल सेक्टर 4 के विद्यार्थियों द्वारा भव्य मार्च पास्ट प्रस्तुत किया गया। इससे पूर्व गुप्ता ने सेक्टर-12 स्थित शहीदी स्मारक पर शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। गुप्ता ने मंच पर बैठे स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों सुरेंद्र कुमार, राकेश कुमार गांधी तथा वीरांगना रामप्यारी व संतोष देवी को शॉल भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में आईटीबीपी भानू तथा पंचकूला सेक्टर-26 के संस्कृति मॉडल स्कूल के कुल 216 जवानों व विद्यार्थियों ने एक साथ सूर्य नमस्कार प्रस्तुत किया। इस अवसर पर देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर उपायुक्त महावीर कौशिक, मेयर कुलभूषण गोयल, पुलिस आयुक्त संदीप खिरवार जिला प्रशासन के अधिकारी, शहीदों के आश्रितों सहित स्कूली बच्चें व जिलावासी उपस्थित थे।
मेयर ने शहीदों के त्याग, बलिदान को किया याद
पंचकूला (हप्र) : मेयर कुलभूषण गोयल ने सेक्टर-14 स्थित निगम कार्यालय परिसर में गणतंत्र दिवस पर ध्वज फहराया। इस अवसर पर महापौर ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि शहीदों के त्याग, बलिदान और लम्बे संघर्ष के कारण ही आज हम विश्व के सबसे बड़े प्रजातंत्र देश में स्वतंत्र रूप से सांस ले रहे हैं। कार्यक्रम में पूर्व पार्षद सीबी गोयल, पार्षद रितु गोयल, सुरेश वर्मा, सुनीत सिंगला, नॉमिनेटेड पार्षद राजकुमार जैन सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें