मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

वक्फ संशोधन अधिनियम के पक्ष में पिंजौर में प्रदर्शन

पिंजौर, 29 मार्च (निस) हरियाणा वक्फ लैंड होल्डर एसोसिएशन के निर्देशानुसार जिला वक्फ लैंड होल्डर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने शनिवार को केंद्र सरकार द्वारा लाए जा रहे वक्फ संशोधन अधिनियम का समर्थन किया और इसके पक्ष में नारेबाजी की, वहीं...
Advertisement

पिंजौर, 29 मार्च (निस)

हरियाणा वक्फ लैंड होल्डर एसोसिएशन के निर्देशानुसार जिला वक्फ लैंड होल्डर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने शनिवार को केंद्र सरकार द्वारा लाए जा रहे वक्फ संशोधन अधिनियम का समर्थन किया और इसके पक्ष में नारेबाजी की, वहीं वक्फ बोर्ड का विरोध किया। इस दौरान वक्फ बोर्ड का पुतला फूंका और मौजूदा कानून को बदलने की मांग करते हुए कहा कि अगर संभव है तो वक्फ बोर्ड को ही खत्म कर देना चाहिए। इस अवसर पर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार निक्का, सौरव बत्रा, प्रेम सिंह, बिंदर, पंकज मागों, शेरचंद चावला, कुक्की धीमान, चिंकी भट्टी सहित व्यापारी एवं अन्य लोग उपस्थित थे। शेरचंद चावला ने कहा कि वक्फ बोर्ड का कोई मतलब नहीं है। सरकार जो संशोधन कर रही है, उसका हम समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि कलेक्टर रेट के हिसाब से संबंधित जमीन पर बैठे लोगों को दे और उससे आमदनी हासिल कर गरीब मुस्लिम परिवारों की मदद करे। जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार निक्का ने कहा कि हम मुख्यमंत्री नायब सैनी का आभार जताते हैं, जिन्होंने गत दिनों विधानसभा में वक्फ की प्रदेशभर की जमीनों का सर्वे करवाने की बात कही थी। पंचकूला जिले में सर्वे होना चाहिए क्योंकि यह जमीन कस्टोडियन की है, यहां के लोग बोर्ड से बहुत तंग हैं।

Advertisement

Advertisement
Show comments