मनीमाजरा (हप्र)
बुधवार को एमसीसी वर्कर्स यूनियन (सब ऑफिस मनीमाजरा) के पदाधिकारियों ने डेलीवेज कर्मचारियों को 6वें और 7वें वेतन आयोग का लाभ देने के लिए प्रशासन के अधिकारियों और नगर निगम आयुक्त का आभार जताया। यूनियन प्रधान सुरमुख सिंह ने बताया कि यूनियन द्वारा लम्बा संघर्ष करने पर अधिकारियों द्वारा यूनियन की जायज मांग को मान लिया गया जिससे डेलीवेज कर्मचारियों में खुशी है। इस अवसर पर यूनियन के चेयरमैन सतिंदर नारद, वाइस प्रधान हुकम चंद, जरनल सेक्रेट्री रविंद्र बिंदु व अशोक कुमार, सलाहकार चौधरी नरेंद्र श्योराण, जसबीर सिंह, बलबीर सिंह आदि ने नगर निगम कमिश्नर व अन्य अधिकारियों का अभार ब्यक्त किया।