पिंजौर, 27 अप्रैल (निस)
पिंजौर-नालागढ़ नेशनल हाईवे पर ब्लॉक के गांव बसौला में जंगली जानवरों के रोड क्राॅसिंग प्वाइंट पर गत रात्रि एक सांभर वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर की आवाज सुनकर समीप रहने वाले आप वरिष्ठ नेता प्रवीण हुड्डा मौके पर पहुंचे और सांभर को सड़क से एक साईड में किया और वन विभाग को सूचित किया। प्रवीण हुड्डा ने सरकार और वन विभाग से वन्य प्राणियों के साथ होने वाले ऐसे हादसों की रोकथाम के लिए योजना बनाने की मांग की है। पहाड़ों से मैदानी इलाके की ओर लगातार पलायन करने वाले हिरण, सांभर, बारह सिंगा, तेंदुआ आदि अन्य जंगली जानवर अकसर तेज गति वाहनों की चपेट में आकर या तो दुर्घटना में मारे जाते हैं या गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं। कुछ वर्ष पूर्व इसी हाईवे पर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक तेंदुआ भी मारा गया था। सांभर, बारह सिंगा जैसे जानवरों की सप्ताह में आधा दर्जन वाहनों से टक्कर होना आम बात हो गई है।