पंचकूला, 9 सितंबर (ट्रिन्यू)
सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान एसके नैयर व सदस्यों ने नगर निगम से शहर के 8 चौकों से बिजली के खंभे तुरंत हटवाने की मांग की है। नैयर के अनुसार शहर में 8 चौकों के सौंदर्यकरण के समय भी एसोसियेशन ने तत्कालीन नगर निगम प्रशासक से खंभे हटवाने की मांग की थी। तब प्रशासक ने खंभों को शिफ्ट करने के लिये हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को लिखा था। शहरी विकास प्राधिकरण ने बिजली वितरण निगम को एस्टीमेट बनाने व लाइनों को शिफ्ट करने के लिये कहा लेकिन तब से मामला ठंडे बस्ते में है।