चंडीगढ़/पंचकूला, 6 मई (नस)
वीकेंड कर्फ्यू जारी होने से शहर में रविवार को काफी संख्या में लोग घरों से बाहर निकले व सड़कों पर वाहनों का आवागमन जारी रहा। इस दौरान मटका चौक पर अलग ही नजारा था।
देश में कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर मिस्टर एशिया, मिस्टर इंडिया और मिस्टर पंजाब का खिताब जीत चुके जसप्रीत सिंह ने सड़क पर अपने 27 मेडल रख कर प्रशासन से शहर के सभी जिम खोलने की अपील की।
जसप्रीत सेक्टर-22 में अपना जिम चलाते हैं। उनका कहना है कि जिम बंद होने से संचालकों को भी भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है। जसप्रीत ने कहा कि उनके जैसे कई ऐसे खिलाड़ी, कोच, ट्रेनर हैं जिनका लाॅकडाउन में भविष्य खतरे में पड़ गया है। शहर के जिम मालिकों का कहना है कि प्रशासन ने सभी सामानों की बिक्री के लिए समय निर्धारित किया हुआ है।
जिम खोल कर खिलाड़ियों और मालिकों को भी राहत देनी चाहिए। लोग सैर के साथ एक्सरसाइज करने के लिए जिम आना चाहते हैं।