चंडीगढ़/पंचकूला, 21 सितंबर (नस)
यूटी क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय टंडन ने पंजाब के राज्यपाल और यूटी प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित से मंगलवार को मिलकर क्रिकेट के उत्थान से लेकर शहर के कई मुद्दों से उन्हें अवगत करवाया। टंडन ने प्रशासक से चंडीगढ़ में क्रिकेट को प्रोत्साहित करने की दिशा में चंडीगढ़ के स्कूलों के मैदानों की मांग की है। लगभग एक घंटे की इस मुलाकात में टंडन ने दो सीजन पहले बीसीसीआई से यूटी क्रिकेट एसोसिएशन को मिली मान्यता के बाद चंडीगढ़ टीम के प्रदर्शन के बारे में जानकारी दी। टंडन ने प्रशासक से मांग की कि जीएमएसएस स्कूल सेक्टर 26 टिंबर मार्केट, जीएमएसएस स्कूल सेक्टर 32 सी, जीएमएसएस स्कूल सेक्टर 19सी, जीएमएसएस स्कूल सेक्टर 23 और जीएमएसएस स्कूल सेक्टर 40 में क्रिकेट के अभ्यास अथवा मैच के लिए मैदान मुहैया करवाए जाएं। टंडन ने दलील दी कि एसोसिएशन के पास मैदानों में बढ़ोतरी होने से न केवल खिलाड़ी प्रैक्टिस में ज्यादा समय व्यतीत कर सकेंगे बल्कि अपने घरेलू मैचों के आयोजनों के साथ-साथ बीसीआईआई के अन्य टूर्नामेंट की मेजबानी के लिये दावेदारी भी पेश कर सकेंगे।